There is heavy tension among the people in the growing Corona cases all over the country. Due to this, people start taking different kinds of measures, which are proving even more deadly. AIIMS Director Dr. Randeep Guleria told that any patient who is repeatedly doing CT scan should know that they are posing a big risk. He said that there is a risk of cancer due to CT scan.
पूरे देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लोगों में भारी टेंशन हैं. इससे घबराकर लोग तरह-तरह के उपाय करने लग जाते हैं जोकि और भी ज्यादा घातक सिद्ध हो रहा है। एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि जो भी मरीज बार-बार सीटी स्कैन करा रहे हैं वो जान लें कि वो एक बड़ा खतरा मोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन से कैंसर होने का खतरा हो रहा है.
#RandeepGuleria #CTScan #oneindiahindi